भोपाल। SAM COLLEGE OF ENGINEERING & TECHNOLOGY, BHOPAL की छत से गिरी एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई है। यह छात्रा B.COM कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही थी एवं पत्रकारिता भी करती थी। वह छत पर कैसे पहुंची, कैसे नीचे गिरी। यह एक्सीडेंट है, सुसाइड या फिर मर्डर अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
छात्रा का नाम किरन कौरव पुत्री डालचंद बताया गया है। बिलखरिया टीआई राजेश सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि लड़की की एक आंख खराब थी। वह सेम कॉलेज में B.COM सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह जर्नलिज्म भी करती थी। छात्रा की स्पॉट पर ही मौत हो गई।
इस मामले में अभी कई सवाल शेष हैं। कॉलेज प्रबंधन इसे सुसाइड केस बता रहा है परंतु सुसाइड के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि उसकी एक आंख खराब थी, अत: यह एक्सीडेंट भी हो सकता है परंतु सवाल यह है कि वो कॉलेज की छत पर पहुंची कैसे। चूंकि छात्रा, पत्रकार भी थी अत: मामला संवेदनशील हो जाता है। इस मामले में हत्या की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। देखते हैं, पुलिस की जांच किस दिशा में जाती है।