
दरअसल मेनका गांधी के एक कार्यक्रम में एक किसान जो भाजपा कार्यकर्ता भी है, ने डीएम से तहसील पीलीभीत क्षेत्र के गांव भरा पचपेड़ा के अवैध कब्जे और छोटे किसानों के उत्पीड़न के मामले में कोई सुनवाई न करने का और सूबे के कैबिनेट मंत्री रियाज अहमद के इशारे पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगा दिया।
जिसके बाद डीएम मासूम अली सरवर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने इसका भी लिहाज नहीं किया कि बगल में केंद्रीय मंत्री भी बैठी हैं। उन्होंने किसान से कहा ‘तेरी चर्बी उतरवा लूंगा”. इसके बाद किसान ने जिलाधिकारी से खुद को खतरा बताया है।