ट्रेन में LAPTOP और MOBILE लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के राहत भरी खबर है। इन गैजेट की सुरक्षा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, जल्द ही IRCTC ऐसे गैजेट का INSURANCE भी शुरू करने पर विचार कर रही है।
रेल यात्रियों की बीमा योजना की सफलता से उत्साहित आईआरसीटीसी अब यात्रियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट के लिए भी बीमा योजना शुरू करना चाहती है। आईआरसीटीसी के चैयरमैन व प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने यह जानकारी दी।
मनोचा ने कहा कि इस बारे में आईआरसीटीसी व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हो चुकी है। बीमा कंपनियों ने झूठे दावों को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं। हमने कुछ सुझाव दिए हैं और उनसे भी राय मांगी है।
शुरू में यह योजना क्रेडिट कार्ड धारको या सरकारी अधिकारियों के लिए शुरू करने के विकल्प पर भी विचार हो सकता है। मनोचा ने उम्मीद जताई कि यह योजना चोरी के साथ-साथ रेल दुर्घटनाओं की स्थिति में भी उपलब्ध होगी। मनोचा ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें, हालांकि उन्होंने तो केवल दुर्घटना की स्थिति में बीमा देने इच्छा जताई है।