
जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के कबाड़खाने में एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहां संभवत: बिजली के तारों मे शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग से बड़ी मात्रा में गोदाम में रखी प्लास्टिक व पोलीथीन की सामग्री धूं-धूं कर जलने लगीं। गोदाम से निकली आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास बने फर्नीचर और प्लास्टिक के कई गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए।
फायर ब्रिगेड की 30 दमकलें पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की वजह से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।