![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrSFG_GpXhETdkOwKZ9eADR9DqY21NvGJV_Gm7r_DLg7Eaoa3-lMNFFsNMiu7ZRpBorqe1st3k1jsT3j7t8NsNa5htdDikbxe7Ah486CtH5UN4BOR5GZlcWZ2Lp0DgEIgxhgaDrDOCiLE/s1600/55.png)
लोकसभा चुनाव के प्रचार में मोदी ने नारा इस्तेमाल किया था- अबकी बार मोदी सरकार। ये उसी की कॉपी है। हालांकि ट्रंप के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो का ऑडियो भी ट्रंप की आवाज से मेल नहीं खा रहा है। इस वीडियो में ट्रंप पहले हिंदुओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहते हैं हैप्पी दिवाली और उसके बाद कहते हैं- अब की बार, ट्रंप सरकार।
ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया था महान शख्स
यह पहला मौका नहीं है, जब ट्रंप ने हिंदुओं और भारतीयों को लुभाने की कोशिश की है. दो हफ्ते हुए जनसभा में ट्रंप ने कहा था कि हम हिंदुओं और भारत से प्यार करते हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी की भी तारीफ की थी. उन्होंने न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं. अगर मैं राष्ट्रपति बने तो भारत, अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा.'