
उत्तरी पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज की गई। भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद और पेशावर शहर के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित व चिलास में भी लगभग 30 सेकंड तक महसूस किए गए।
धरती में हुए इस कंपन से पूरे पाकिस्तान में दहशत दौड़ गई। लोगों को लगा कि भारत ने हमला कर दिया है। कहीं बम ब्लास्ट किया गया है, जिसके कारण यहां की धरती भी हिल गई है। लोग घरों के बाहर निकल आए। कुछ इलाकों की बिजली बंद कर दी गई। करीब 30 मिनट बाद सरकार ने स्पष्ट किया कि यह भूकंप के झटके थे।