
इसके बाद जो हुआ, वो न केवल दर्दनाक था, बल्कि शर्मनाक भी था। पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और ये भी नहीं देखा कि निशाने पर बुजुर्ग हैं या महिलाएं।
इधर इटावा से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आज जनता से मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलने के इच्छुक लोगों की भीड़ में हुई मामूली भगदड़ में कुछ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सीएम जब लोगों से मिल रहे थे तभी भीड़ अनियंत्रित हो गई और इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।