टीकमगढ़। जिले के संविदा शिक्षकों का आज दिनांक तक संविलियन नही हो पाया है 8 माह बीत चुके है संविदा शिक्षक परेशान हो रहे है। इस सम्बन्ध में दिनांक 22/10/2016 को अध्यापक संघर्ष समिति टीकमगढ़ ने कलेक्टर मेडम से मुलाकात की और मेडम को बताया की टीकमगढ़ छोड़कर लगभग सभी जगह पूर्व में ही संविलियन हो चुका है। तो सभी को भारी परेशानी के साथ साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है। कम वेतन प्राप्त हो रहा है। मातृत्व पितृत्व अवकाश नही ले पा रहे है।
शासन द्वारा प्रदाय अंशदान पेंशन की राशि का भी नुक्सान हो रहा है। आगे आने वाली ट्रान्सफर निति का भी लाभ नही मिल पायेगा। 6तवां वेतनमान का लाभ भी दीवाली पर नही मिल पायेगा। जिससे कम वेतनमान के कारण दीवाली भी ठीक से नही मना पाएंगे जबकि शासन ने दीवाली के पूर्व नए वेतनमान का लाभ देने का आदेश दिया है।
अतः अध्यापक संघर्ष समिति टीकमगढ़ ने संविदा शिक्षकों का शीघ्र संविलियन करने का अनुरोध किया है। इस दौरान विवेक खरे, मधुकर उपाध्याय, प्रमोद नापित,नरेंद्र नरवरिया ,कुलदीप अवस्थी,जीतेन्द्र सोलंकी ,श्रीमती माया यादव ,अंचल खरया,इदरीश् खान,रूपेश सेन,गौतम यादव,विवेक यादव मोहित पाण्डेय ,गोपाल चतुर्वेदी, विनोद घोष,रामप्रकाश रंजीत सिंह,घनश्याम दास अहिरवार,मोहन लाल ,सुजान बंसकार,चन्दन सिंह,विजय यादव्,दृगपाल सिंह बुंदेला सहित सेकड़ों संविदा शिक्षकों ने माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष अद्यापक संघर्ष समिति के साथ उपस्थित हुए।