गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को एक संगीत कार्यक्रम में वार्डरोब माल्फंक्शन का सामना करना पड़ा। प्लैनेट हॉलीवुड रिसॉर्ट एंड कसीनो में प्रस्तुति देने के दौरान उनका तंग टॉप खुल गया। बावजूद इसके स्पीयर्स ने अपनी परफार्मेंस जारी रखी।
जब स्पीयर्स मशहूर गायकों जोआन जेट और ब्लैकहार्ट के गीत 'आई लव रॉक एंड रॉल' पर प्रस्तुति दे रही थीं तो अचानक उनका टॉप खुल गया। दो पेशेवर डांसर फौरन उनकी मदद करने के लिए आगे आएं और उनके टॉप को बांधा।
इससे पहले भी स्पीयर्स के साथ ऐसा वाकया हो चुका है। 'गिम्मे मोर' गाने पर प्रस्तुति देने के दौरान ऐसा ही होने पर पुरुष नर्तकों ने उन्हें अपना शर्ट दिया था। इस घटना से प्रभावित हुए बिना ब्रिटनी ने अपनी प्रस्तुति जारी रखी।