
पर हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं, जो इन दिनों विदेशी कटप्पा बने घूम रहे है। वो खिलाड़ी है क्रिकेट की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया के डग बॉलिंगर। इनका पहले और आज का लुक काफी परिवर्तित हो चुका है इस कारण इनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है।
डग बॉलिंगर जो कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के एक तेज़ गेंदबाज है, आज बिल्कुल विदेशी कटप्पा बने नजर आ रहे है।