
शुक्रवार को बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने RSS प्रचारक सुरेश यादव की पिटाई के लिए कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को दोषी बताया था। नरसिंहपुर के तेंदुखेड़ा से विधायक संजय शर्मा का कहना है कि बालाघाट में RSS और BJP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटनाओं के लिए मंत्री बिसेन जिम्मेदार है। शर्मा का कहना है कि बालाघाट बीजेपी में गुटबाजी के चलते कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे है। सुरेश यादव पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर गौरीशंकर बिसेन को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
तत्काल जारी हुआ नोटिस
तेंदूखेड़ा से भाजपा के विधायक संजय शर्मा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बालाघाट के बैहर में संघ प्रचारक की पुलिस पिटाई के पीछे कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का हाथ होने संबंधी बयान दिया था। पार्टी ने शर्मा को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।