भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार चौहान ने आज पार्टी के तीन जिलाध्यक्षों की घोषणा की। इनमें होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल बनाए गए हैं। श्री जायसवाल पूर्व में भी पार्टी के जिलाध्यक्ष थे।
इसी प्रकार गुना जिले में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राधेश्याम पारिख को पुनः जिले की कमान सौंपी है ।
नीमच जिले के लिए श्री हेमंत हरित यादव को जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। श्री यादव दो बार नीमच जिले के महामंत्री एवं दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। वह 10 साल तक पार्षद रहे तथा नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभाया। श्री हेमंत हरित यादव पूर्व में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।