
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा विधायक संजय शर्मा के बाद नरसिंहपुर के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने भी पूरे मामले के लिए श्री बिसेन को जिम्मेदार ठहराया है। इसके पहले श्री शर्मा ने इस मामले में श्री बिसेन को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कल रात कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
लगातार दूसरे भाजपा विधायक के बयान के बाद मामला 'घर की लड़ाई' की तरफ मुड़ गया है। इस मामले में मंत्री गौरीशंकर बिसेन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बालाघाट के स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गुटबाजी तो काफी चरम पर है।