
फिलहाल पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पास्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतिभा की मौत की सूचना उनके पति मनु अभिषेक ने दी। पूछताछ में उन्होंने कहा है कि वो घटना के वक्त दिल्ली में थे इसलिए वो भी नहीं बता सकते हैं कि क्या हुआ।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 2013 बैच की पीएसीएस प्रतिभा की दस महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी। उनके पति के अनुसर जब वो घर आए तो प्रतिभा का शव पंखे से लटका हुआ था, जब उन्होंने शव नीचे उतारने की कोशिश की तो वो जमीन पर गिर गया।