
जानकारी के अनुसार, नैनपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले में इस्माइल और नरसिंह नाम के दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। दोनों आरोपियों से नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में लगातार पूछताछ चल रही थी। इस्माइल और नरसिंह से पुलिस कुछ अहम जानकारियां जुटाने में कामयाब होती, इसके पहले शनिवार तड़के पांच बजे दोनों तस्कर थाने से भाग निकले।
पुलिसकर्मियों को काफी देर बाद दोनों के फरार होने की बात पता चली। इसके बाद आसपास के इलाके में घेराबंदी भी की गई, लेकिन दोनों का कोई सुराग अब तक नहीं लग सका है। इस्माइल और नरसिंह दोनों ही उड़ीसा के रहने वाले है. ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि वह छत्तीसगढ़ के रास्ते अपने घर की तरफ जा सकते है। ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।