
पहला मैच खेला था 1974 में :-
भारत ने अपना पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के सामने खेला था हालांकि उसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था । उसके बाद से भारत निरन्तर खेलता आ रहा है और अपना 900वां वनडे मैच न्यूजीलैंड - भारत सीरीज 2016 का पहला मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला गया जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की साथ ही 900 वनडे खेलने वाली पहली टीम भी बनी इनके अलावा वो मैच न्यूजीलैंड के साथ 100वां मैच था।
902 में मिली 456 जीत :-
भारत के अब तक के 902 मैचों में सिर्फ 456 मैचों में ही जीत मिल पाई है जबकि अब तक 400 मैच हार चूका है । अभी भारत का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से भी नीचे 53.24 है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले ,अफ्रीका दुसरे , पाकिस्तान तीसरे और भारत चौथे पर कायम है । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ श्रृंखला का चौथा मैच भारत का 903वां मैच है जबकि न्यूजीलैंड के साथ 104वां।