
वह पिछले आठ सालों से ओबामा की हर पार्टी का हिस्सा रहे हैं। सभी स्टेट डिनर्स में भी वह ओबामा के साथ थे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने अपने पिछले आठ साल में हुई 14 स्टेट मीट में क्लिक की गई सभी फोटोग्राफ में से ‘बेस्ट’ को चुना। अपनी फोटो सिरीज में उन्होंने सबसे ऊपर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर की तस्वीर को रखा है।
मनमोहन सिंह ओबामा के न्योते पर 24 नवंबर 2009 को व्हाइट हाउस गए थे। तब ओबामा सत्ता में आए थे। वह उनका पहला राज्य आगमन समारोह था। फोटो में मिशेल ओबामा गुरुशरण कौर को और ओबामा मनमोहन सिंह को लेकर जा रहे हैं। हालांकि, सूजा की फोटो सीरिज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई तस्वीर शामिल नहीं है। मोदी 2016 के जून में स्टेट विजिट के लिए गए थे।
सूजा ने बताया कि उन्होंने कुछ खास किस्म की फोटोज को चुना है। सूजा ने कहा, ‘मैंने कुछ अलग तरह की फोटोज को चुना। अपनी सीरीज में मैंने औपचारिक और परदे के पीछे की स्थिति वाली फोटोज (बिहाइंड द सीन) को लिया है ना कि डिनर और मीटिंग की फोटोज को।’
मनमोहन सिंह की फोटो के अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन थ्रूडेयू, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप काल्ड्रेन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून और पॉप फ्रांसेस की फोटोज भी सूजो की लिस्ट में शामिल हैं।