भोपाल। यदि आपको आधार कार्ड बनवाना है तो बाजार में किसी सेंटर को तलाशने की जरूरत नहीं। बस अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने जाइए, वहीं आपके आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) सौ फीसदी लोगों को आधार नंबर देने के लिए नए फंडे अपना रही है। यूआईडीएआई ने अब सलकनपुर, पीतांबरा पीठ समेत प्रदेश के कई देवी मंदिरों में कैंप लगाए हैं। नवरात्रि में इन स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर ऐसा किया गया। सरकार का टारगेट है कि 31 दिसंबर 2106 तक प्रदेश में सौ फीसदी लोगों को आधार नंबर मिल जाए।
यहां लगाए गए कैंप
सलकनपुर मंदिर
हरसिद्धि माता मंदिर, उज्जैन
बगलामुखी माता मंदिर, दतिया
चामुंडा देवी मंदिर, देवास
अन्नपूर्णा माता मंदिर, इंदौर
शीतला माता मंदिर, टीकमगढ़
सिंहस्थ में किए प्रयोग से आया आइडिया
यूआईडीएआई के स्टेट रिसोर्स पर्सन उमेश गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण ने सिंहस्थ में कैंप लगाकर नागा साधुओं समेत अन्य लोगों का एनरोलमेंट किया था। इस दौरान किन्नरों के शिविर में यह प्रयोग बेहद सफल रहा था। इस वजह से नवरात्रि में इन स्थानों पर शिविर लगाए गए। रसोई गैस सब्सिडी, पेंशन, बैंक अकाउंट खोलने जैसी कई सेवाओं और स्कीमों से जुड़े लोगों से आधार नंबर मांगा जाता है।