
यहां लगाए गए कैंप
सलकनपुर मंदिर
हरसिद्धि माता मंदिर, उज्जैन
बगलामुखी माता मंदिर, दतिया
चामुंडा देवी मंदिर, देवास
अन्नपूर्णा माता मंदिर, इंदौर
शीतला माता मंदिर, टीकमगढ़
सिंहस्थ में किए प्रयोग से आया आइडिया
यूआईडीएआई के स्टेट रिसोर्स पर्सन उमेश गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण ने सिंहस्थ में कैंप लगाकर नागा साधुओं समेत अन्य लोगों का एनरोलमेंट किया था। इस दौरान किन्नरों के शिविर में यह प्रयोग बेहद सफल रहा था। इस वजह से नवरात्रि में इन स्थानों पर शिविर लगाए गए। रसोई गैस सब्सिडी, पेंशन, बैंक अकाउंट खोलने जैसी कई सेवाओं और स्कीमों से जुड़े लोगों से आधार नंबर मांगा जाता है।