
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने सभी प्रसारकों को चेतावनी देते हुए इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है। इस प्राधिकरण ने कहा है कि यदि 15 अक्टूबर के बाद कोई चैनल और प्रसारक इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर आधिकारिक प्रतिबंध
आपको बता दें कि भारत में फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’ (इम्पा) ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर उरी हमले के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने पर रोक लगा दी थी।
इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने बताया, 'इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे।'