देश में पहली बार: डेंगू के कारण राष्ट्रपति शासन के हालात

नईदिल्ली। भारत के 5000 साल के इतिहास में शायद यह पहली बार है जब कोई सिंहासन किसी संक्रामक बीमारी के कारण संकट में आ रहा है। मामला यूपी का है। हाईकोर्ट ने डेंगू के मामले में राज्य सरकार के संवैधानिक तंत्र पूरी तरह विफल बताया है, कोर्ट ने कहा कि सरकार नागरिकों को स्वास्थ्य और सफाई उपलब्ध कराने के अपने दायित्वों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है, तो क्यों ना उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए। 

27 अक्टूबर को मुख्य सचिव को कोर्ट ने तलब कर पूछा है कि क्यों न प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए संविधान के अनुच्छेद-356 के तहत राष्ट्रपति और राज्यपाल को अनुशंसा कर दी जाए। मंगलवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एपी साही और जस्टिस डीके उपाध्याय की बेंच ने कहा, कि ‘प्रतीत होता है कि नौकरशाह सरकार के काबू में नहीं हैं।

बेंच ने कहा कि अफसर केवल कागजी खानापूरी और चिट्ठी पत्री पेश करने में मशगूल हैं। आम नागरिकों की डेंगू से होनी वाली मौतों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं की जा रही है। वहीं सरकार की ओर से पेश हलफनामे को पढ़कर कोर्ट ने कहा कि सरकार तो अपने ही तर्क में फंस रही है। आखिर बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद नौकरशाह कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });