
लड़के को जब सुरक्षा डयूटी पर तैनात एएसआई उत्तम पाटिल समझाने के लिए तो इसी दौरान विजय विश्वकर्मा ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में एएसआई को जिला अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
वहीं, पुलिस की माने तो विजय दौड़ में जीत हासिल करने के लिए किसी तरह की दवा का सेवन करके आया हुआ था। जिसकी जानकारी होने के बाद उसे दौड़ में निकाल दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।