हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी सदस्यों के भागने और बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस के बयान किसी भी तर्कसंगत व्यक्ति के गले नहीं उतर सकते। सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुआई में इसका सच सामने आना चाहिए।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पूरी घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा, यह हैरान करने वाला है कि जेल से भागते हुए इन विचाराधीन कैदियों ने पूरे कपड़े, जूते, घड़ियां और कलाई पर बैंड पहने हुए थे।साथ ही उनकी पैंट में बेल्ट भी लगी थी। विचाराधीन कैदियों को ये सब वस्तुएं नहीं दी जाती हैं। जांच में ही पता चल सकता है कि उनके पास ये वस्तुएं कहां से आईं।
ओवैसी ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री और पुलिस अधिकारियों के बयान में भी भिन्नता है। विचाराधीन कैदियों की मौत की अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे न्याय में मुश्किल आती है। आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामलों की सुनवाई निश्चित समयसीमा में कर ली जानी चाहिए।