टीआई के सरकारी आवास में रेत माफिया |
भिंड। टीआई वी.बी बुंदेला के सरकारी आवास में रेत माफिया के लिए सजाई गई महफिल पकड़ी गई है। छापामार कार्रवाई एएसपी ने की। कार्रवाई के दौरान टीआई खुद रेत माफिया की खिदमत करता मिला।
जानकारी के मुताबिक, एएसपी अमृत मीणा अपनी टीम के साथ रात को अमायन थाना पहुंचे और कैंपस में स्थित टीआई वी.बी बुंदेला के सरकारी आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी में टीआई बुंदेला, हिस्ट्रीशीटर रेत माफिया केके सिंह सहित दर्जन भर लोगों के साथ शराब की पार्टी करते हुए मिले। एएसपी के निर्देश पर केके सिंह को तुरंत हिरास्त में ले लिया गया, जबकि अन्य से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया।
एएसपी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी वीबी बुंदेला को एसपी नवनीत भशीन ने लाइन अटैच कर दिया। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं इस खुलासे के बाद माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं।