नेहा धूपिया के शो #नोफिल्टरनेहा में कंगना कुछ ऐसे खुलासे किए जिससे पता चलता है कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को किन हालात में काम करना पड़ता है। कंगना ने स्वीकार किया कि फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पत्थरों के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे, यही नहीं सूसू करने के लिए भी उन्हें पत्थरों की ही आड़ लेनी पड़ती थी।
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ने बताया कि,‘विशाल भारद्वाज की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के लिए हम लोगों को अरुणाचल प्रदेश की दूर-दराज की घाटियों में ले जाया गया था, जहां न तो कोई गांव था और न ही कोई टॉएलेट। मेरे और शाहिद कपूर समेत फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स को सूसू करने के लिए पहाड़ियों के पीछे जाना पड़ता था।
कंगना ने बताया, ‘शुरुआत में यह काफी डरावना था लेकिन यही होता है जब आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर किया जाता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप स्टार हैं या आम आदमी, आपको इसे एक्सेप्ट करना पड़ता है। कंगना ने यह भी बताया कि यूरोप में फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कैफे में कपड़े बदलने पड़ते थे।