आवारा कुत्तों को मार गिराओ, सोने का सिक्का इनाम में पाओ

Bhopal Samachar
तिरवनंतपुरम। केरल में एक जाने-माने कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन ने नगर निकाय के उन अधिकारियों को सोने के सिक्के देने की घोषणा की है जो 10 दिसंबर तक राज्य में अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारेंगे. राज्य में पिछले चार महीनों में आवारा कुत्तों के हमलों में चार लोग मारे गए हैं और 700 से अधिक घायल हुए हैं .

राज्य में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के चलते पला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में उन पंचायतों और निकायों के प्रमुखों को ‘‘उपहार’’ दिया जाएगा जहां अधिक आवारा कुत्ते मारे जाएंगे.

संगठन हाल में तब सुखिर्यों में आया था जब इसने आवारा कुत्तों से निपटने के लिए लोगों को कम दरों पर एयर गन उपलब्ध कराई थीं.

एसोसिएशन के महासचिव जेम्स पमबायकल ने कहा, ‘‘हम राज्य में उन पंचायत और निकाय प्रमुखों को उपहार देने की योजना बना रहे हैं जो अधिक से अधिक आवार कुत्तों को मारने के काम का नेतृत्व करेंगे . हमारा उद्देश्य आवारा कुत्तों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.’
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!