
राज्य में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के चलते पला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में उन पंचायतों और निकायों के प्रमुखों को ‘‘उपहार’’ दिया जाएगा जहां अधिक आवारा कुत्ते मारे जाएंगे.
संगठन हाल में तब सुखिर्यों में आया था जब इसने आवारा कुत्तों से निपटने के लिए लोगों को कम दरों पर एयर गन उपलब्ध कराई थीं.
एसोसिएशन के महासचिव जेम्स पमबायकल ने कहा, ‘‘हम राज्य में उन पंचायत और निकाय प्रमुखों को उपहार देने की योजना बना रहे हैं जो अधिक से अधिक आवार कुत्तों को मारने के काम का नेतृत्व करेंगे . हमारा उद्देश्य आवारा कुत्तों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.’