भोपाल। आज सुबह डॉग स्क्वॉड 23 बटालियन भोपाल में एक वर्दीधारी सिपाही की पेड़ से झूलती लाश मिली है। इस मामले के बाद पूरी बटालियन में सनसनी फैल गई है। अधिकारी इसे सुसाइड बता रहे हैं परंतु सही स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि मृत सिपाही छिंदवाड़ा का रहने वाला था एवं जबलपुर में तैनात था। यहां शोक परेड में आया था। उसकी उम्र करीब 25 साल है एवं उसकी एक बेटी भी है। उसकी पत्नी भी शासकीय कर्मचारी है। साथी कर्मचारी बताते हैं कि वो जब से आया था, गुमसुम सा रहता था।
मृत कांस्टेबल का नाम सहेश सिंह बताया गया है। जो लोग इसे सुसाइड बता रहे हैं, वो भी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। मामले में काफी खुलासे शेष हैं। फिलहाल पीएम एवं शेष प्रक्रियाएं शुरू की जा रहीं हैं। यदि आपके पास है इस संदर्भ में कोई भी जानकारी तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए या फिर हमें ईमेल कर दीजिए। हमारा ईपता है editorbhopalsamachar@gmail.com
मृत कांस्टेबल का नाम सहेश सिंह बताया गया है। जो लोग इसे सुसाइड बता रहे हैं, वो भी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। मामले में काफी खुलासे शेष हैं। फिलहाल पीएम एवं शेष प्रक्रियाएं शुरू की जा रहीं हैं। यदि आपके पास है इस संदर्भ में कोई भी जानकारी तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए या फिर हमें ईमेल कर दीजिए। हमारा ईपता है editorbhopalsamachar@gmail.com