अब भारत के काले कारोबारियों पर करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक': मोदी

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के काले कारोबारियों के खिलाफ 'सर्जिकल स्ट्राइक' की शुरूआत का मन बनाया है। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने 'मन की बात' प्रकट की। मोदी का कहना है कि यदि पर्याप्त समय देकर करीब 1 लाख करोड़ का काला धन सामने लाया जा सकता है तो सोचो, यदि 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर दें तो क्या कुछ नहीं हो जाएगा। यहां कुछ लोगों ने मोदी के इस बयान में 'सर्जिकल स्ट्राइक' शब्द से आपत्ति है। उनका कहना है कि 'सर्जिकल स्ट्राइक' सेना की कार्रवाई है, इसका चुनावी या दूसरी कार्रवाईयों में उपयोग नहीं होना चाहिए। 

मोदी ने शनिवार को कहा, ‘हमने कालाधन कमाने वालों को (उसे घोषित करने के लिए) कुछ समय दिया था। आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि कर एवं दंड चुकाकर 65 हजार करोड़ रुपये कालाधन मुख्यधारा में सामने आया।’ उन्होंने कहा, ‘अब सोचिये कि 36 हजार करोड़ रुपये जिसका रिसाव हो रहा था उसे (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के जरिये रोक दिया गया, और 65 हजार करोड़ रुपये कालाधन का पता चला। दोनों मिलाकर यह एक लाख करोड़ रुपये होता है।’ 

उन्होंने हाल में सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ संचालित अभियान के लिए इस्तेमाल शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘यह एक लाख करोड़ रुपये लक्षित हमला किये बिना वापस लाया गया।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यदि हम (इस क्षेत्र में) लक्षित हमला करें, आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या सामने आएगा।’ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });