
बताया जा रहा है कि अनुराग पर पांच फायर किए गए, जिसमें अनुराग को काफी नजदीक से तीन गोलियां लगी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन अनुराग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के जीजा सतीश मिश्रा ने बताया है कि अनुराग को पिछले कुछ समय से अपने एक पुराने दोस्त अनुराग मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा से कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश जैन खुद जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही पुलिस ने शहर के सभी इलाकों में नाकेबंदी कर दी थी. लेकिन, पुलिस को अब तक हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.