सीएम शिवराज सिंह और साधना सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस जारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस सुशील कुमार पालो ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल द्वारा दायर की गई याचिका पर दिया गया है।

अधिवक्ता राशिद सुहैल सिद्दीकी ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान वर्तमान मुख्यमंत्री ने 2013 में भोपाल जिला अदालत में अजय सिंह के खिलाफ एक करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में उन्होंने न्यायालय को बताया था कि अजय सिंह ने चुनावी सभाओं के दौरान आगर और खरगौन सहित कई स्थानों पर यह कहा था कि शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने घर में नोट गिनने की मशीन लगा रखी है। व्यापारियों से जो पैसा आता है उसे इसी मशीन से गिना जाता है। 

सुनवाई के बाद भोपाल कोर्ट ने अजय सिंह के खिलाफ सम्मन जारी कर दिया था। इस मामले में मानहानि मामले को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शिवराज सिंह और उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });