सोशल मीडिया पर भड़काऊ कॉन्टेंट रोकने सलाहकार नियुक्त

नईदिल्ली। सोशल मीडिया पर बढ़ते उग्र और भड़काऊ कॉन्टेंट को देखते हुए सरकार ने इससे पैदा होने वाले संभावित खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक प्रसाद को साइबर और सोशल मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकी संगठनों के गुर्गों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी और उनके युवाओं को अपनी विचारधारा से जोड़ने के प्रयास से निपटने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

प्रसाद इस साल जनवरी में ही गृह मंत्रालय से सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले वह लंबे समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े रहे थे। गृह मंत्रालय की रणनीति सोशल मीडिया और साइबर स्पेस में बढ़ते आतंकी खतरे से निपटने की है।

गृह मंत्रालय इस बात को लेकर चिंतित है कि जिहादी समूह और आईएस जैसे संगठन नेटसेवी युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर करीब पांच दर्जन ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जो आईएस से प्रभावित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });