राजू सुथार/खेल डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की कोई कमी नहीं है यहां रोजाना रिकॉर्ड्स बनते एवं टूटते रहते है। कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स है ये जो काफी समय से किसी ने तोड़ने की कोशिश तक नहीं की। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का है जिन्होंने 1997 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलम्बो क्रिकेट ग्राउंड पर 6 विकेट खोकर 952 रन बनाए थे और पारी को घोषित करना पड़ा था। उस टेस्ट मैच में सनथ जयसूर्या ने 340 रन बनाए थे। श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सन् 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में 903 रन बनाकर पारी घोषित की थी। श्रीलंका के बाद इंग्लैंड इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर है।
इन दोनों के अलावा इन टीमों का भी है रिकॉर्ड :-
इंग्लैंड ने एक बार फिर ऐसा बड़ा स्कोर दिया था जब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 1929-30 में खेल रहा था और टीम 849 रनों पर ऑलआउट हुआ था।
एक बार वेस्टइंडीज टीम ने भी 1957-58 में 790 रन बनाकर पारी घोषित की थी वो मैच पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में खेला गया था।
5वां सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम है जिन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 2008-09 में कराची में बनाया था ,पाकिस्तान ने 765 रन बनाकर पारी घोषित की थी।