
यह कहना हैं सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद का। वे शुक्रवार को राजधानी में थे और रैपिड एक्शन फोर्स के नवनिर्मित फैमिली क्वार्टर, नए बैरक और आरपीएफ के कार्यों की समीक्षा करने आए थे।
डीजी प्रसाद ने कहा कि कश्मीर के हालत पल में बदल जाते हैं। इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम बस यह कह सकते हैं कि हमारे तरफ से पूरी तैयारी है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियत्रंण में है। और हाल ही में पाक को दिए गए जवाब के बाद सभी का आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है। भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और इसका उदाहरण हम दे चुके हैं। देश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसी को खास एहतियात बरतने को कहा गया है।