भोपाल। एमपी नगर स्थित फिटजी कोचिंग से एक छात्र का अपहरण हो गया। इतना ही उसके पास दो एटीएम कार्ड है, और एटीएम से पैसे भी निकाले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार कोहेफिजा में रहने वाला 16 वर्षीय युवक छात्र है। छात्र की मां पीजीबीटी कॉलेज में अध्यापक हैं। कल सुबह वह फिटजी कोचिंग में पढ़ने के लिए गया था। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
वह अपना और मां का एटीएम कार्ड भी अपने साथ लेकर गया है। उसके खाते से दस हजार रुपए भी एटीएम से निकाले गए हैं। पुलिस का कहना है कि जिस एटीएम से पैसे निकाले गए हैं, उसका पता किया जा रहा है।