भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से एक छोटी सी अपील की है। वो चाहते हैं कि इस दीपावली आम नागरिक भारत की सीमाओं पर सुरक्षा कर रहे सैनिकों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजें। लोग भी चाहते हैं कि वो ऐसा करें परंतु सवाल यह है कि कैसे करें। सैनिकों को दीपावली की शुभकामनाएं कहां भेजें। चिट्ठी लिखें तो किस पते पर। ईमेल करें तो किस एड्रेस पर। भोपाल समाचार डॉट कॉम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आया है।
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इसके लिए आपको आॅनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। आपको बस इतना करना है कि नीचे दीे गई लिंक को क्लिक करके प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनवाई गई बेवसाइट mygov पर जाना है।
यहां आपको कई नागरिकों के संदेश पहले से ही जमा दिखाई देंगे। बस आपको भी अपनी भावनाएं यहां व्यक्त कर देना है। हो गया ना आसान। शुभकामना वाले पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर नीचे दी गई लिंक को कॉपी करके यूआरएल बार में पेस्ट कर दें।
https://secure.mygov.in/group-issue/sandesh2soldiers-express-your-gratitude-towards-soldiers/
यदि सोशली मीडिया पर आप अपनी भावनाए अभिव्यक्त कर रहे हैं तो कृपया नीचे दिया गया हैशटेग जरूर लगाएं। ताकि आपकी भावनाएं निर्धारित पते तक पहुंच पाएं।
#sandesh2soldiers