
फि रभी आराम न होता देख परिजन पुन: शहनाज को लेकर किम्स आये जहॉ डॉक्टरो ने शहनाज को अपेन्डिक्स है कहकर आँपरेशन कर दिया। जिसके बाद मरीज की हालत और बिगडने लगी इस दौरान काबिल डॉक्टरो ने बताया कि उसे अपेन्डिक्स नही था। जिस पर परिजनो का गुस्सा भड़क गया और कुछ पास के मित्र व रिश्तेदारों का हुजूम लग गया। विवाद बड़ता देख प्रबंधन परिजनो से सेटिंग मे लग गया और पूरा इलाज फ्री मे करवाने की बात कहने लगा।
आखिर वह अपनी सेटिंग मे बडी़ मुस्किल से कामयाब हुया व किम्स प्रबंधन को अपने लेटर पैड पर लिख कर देना पडा कि वह फ्री इलाज करायेगा। वैसे भी शहडोल के प्रयवेट अस्पतालो मे तो एेसी लापरवाही अक्सर होती रहती है। भगवान जाने कब लगेगी इस पर लगाम।