
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडला खुर्द असलम पठान पिता हिदायतउल्ला खान को देर रात किसी का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकल गए, और रात घर वापस भी नहीं आए। जिसके बाद लोगों को सुबह उनका शव घर से कुछ दूर पर मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।