
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजबरखेड़ा की सरपंच बड़ी बहू लोधी के दबंग पति अनरथ सिंह, व पुत्र यशवंत सिंह ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे शिक्षक के घर में घुस कर लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया। पता करने पर झगड़े के वहज इतनी थी की एक साल पहले गांव में करीब 5 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसका कुछ मूल्यांकन चढ़ना बाकी था लेकिन जिला सीओ के आदेश पर सब इंजिनियर ने फाइल की सीसी जारी करदी।
सरपंच पति को रोजगार सहायक पर शक हुआ के रोजगार सहायक ने फाइल बंद कराई है। इसी बात से गुस्साए पिता पुत्र रोजगार सहायक के घर उसको मारने के मकसद से पहुचे, लेकिन रोजगार सहायक केशरी सिंह गांव से कहीं बाहर गया था। तो दबंग पिता पुत्र ने रोजगार सहायक के पिता शिक्षक लखन सिंह की घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई करदी। अन्य परिजनों की मदद से शिक्षक लखन सिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, दोनों की तलाश शुरूं करदी है।