नईदिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग दिनांक 12-11-2016 से 23-11-2016 तक 07 केन्द्रों पर भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2016 का आयोजन करेगा। आयोग ने अपनी वेबसाइट (http://www.upsc.gov.in) पर ई-प्रवेश पत्र अपलोड किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
उम्मीदवारों को उन्हें आवंटित परीक्षा-स्थल पर परीक्षा देने के लिए ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा। यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा-स्थल पर अपने साथ पहचान का प्रमाण जैसे पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि या आधार कार्ड और प्रत्येक सत्र के लिए समरूप फोटोग्राफ साथ लाएं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की विसंगति के मामले में संबंधित उम्मीदवार, आयोग के सुविधा काउंटर पर स्वयं जाकर अथवा टेलीफोन नं. 23381125, 23098543 तथा 23385271 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।