UPSC 2017: इस बार जून से शुरू हो जाएंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में अगस्त के बजाय जून में होगी। करीब तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में ही सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा।

यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी। अधिकारी ने बताया, परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को समय पर संपन्न करने के उद्देश्य से ही इसे जून में कराने का फैसला लिया गया है।

2013 में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });