भोपाल। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को नोटबंदी के इस दौर में एक बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी दस हजार रुपये तक की अडवांस सैलरी कैश में निकाल सकते हैं.
'सी' ग्रेड तक के सरकारी कर्मचारी या उनके समकक्ष रक्षा और पैरा मिलिट्री फोर्स, रेलवे और केंद्रीय पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को भी ये सुविधा दी गई है कि वो चाहें तो बैंकों से कैश में एडवांस 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। ये रकम उनकी नवंबर 2016 की सैलरी में एडजस्ट किया जायेगा।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ₹10000 अग्रिम वेतन दिया जाए जिससे पैसे की किल्लत से जूझ रहे सरकारी कर्मचारी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।