
9 नवंबर (बुधवार) को सभी बैंक व्यवस्थाएं बनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे। वहीं 9 नवंबर (बुधवार) और 10 नवंबर (गुरुवार) को एटीएम बंद रहेंगे। माह का दूसरा शनिवार होने से 12 नवंबर को छुट्टी व 13 नवंबर को रविवार का अवकाश होगा। वहीं गुरु नानक जयंती 14 नवंबर को मनाई जाएगी जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
यहां यह भी याद दिला दें कि बाजार में 86 प्रतिशत मुद्रा 500 एवं 1000 के नोटों में है जबकि इससे कम मूल्य वाले रुपयों का शेयर मात्र 14 प्रतिशत ही है। अगले एक सप्ताह इसी 14 प्रतिशत मुद्रा पर पूरा देश चलने वाला है। प्राइवेट बैंकों के एटीएम से खाताधारकों को कुछ बेहतर की उम्मीद हो सकती है। सरकारी बैंक तो....। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)