
सीबीएस के कार्यक्रम '60 मिनट' में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार से मुझे एक डॉलर वेतन लेकर नियम का पालन करना है, इसलिए मैं साल में बतौर वेतन एक डॉलर लूंगा. ट्रंप ने कहा कि वह नहीं जानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है. उन्होंने कहा कि वह छुट्टी भी नहीं लेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास बहुत काम है. बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं. हमें करों की दर घटानी है. स्वास्थ्य की देखभाल के लिए काम करना है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं ज्यादा छुट्टियां कर सकूंगा.
ट्रंप की जीत से भारत को कितना फायदा
मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था. चुनाव के नतीजों से कई लोग हतप्रभ रह गए क्योंकि रायशुमारियों के परिणाम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पक्ष में जाने के बाद उन्हें हिलेरी के जीतने की उम्मीद थी.