भोपाल। मध्यप्रदेश पटवारी संघ अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर फिर आंदोलन के लिए तैयार हो रहा है। विगत आठ वर्षों से अपनी न्यायोचित मांगों के आदेश की बाट देख रहा मध्यप्रदेश पटवारी संघ अपने आंदोलन की चेतावनी के साथ एक स्मरण पत्र/ज्ञापन जो मुख्यमंत्री जी के नाम होगा सम्पूर्ण प्रदेश में एक दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर सौपेंगे।
उल्लेखनिय है कि पूर्व बैठक में निश्चित किया गया था कि दिनांक 28 नवम्बर को सभी ज़िला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन दिया जाना है किंतु कुछ पार्टियों द्वारा इसी दिनांक को भारत बंद का कार्यक्रम रखा गया है इसलिए संघ द्वारा निर्णय लिया हुआ है की सभी ज़िला मुख्यालयों में ज्ञापन देने का कार्य 01 दिसम्बर को किया जायेगा।
कोदरसिंह मौर्य - संरक्षक
प्रकाश माली - प्रांताध्यक्ष
राजीव जैन - संयोजक
रंधावासिंह खत्री - कार्यकारी प्रांताध्यक्ष
उपेन्द्र सिंह बाघेल - महामंत्री
अश्विन सैनी - कोषाध्यक्ष
*मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल