राजू सुथार/खेल डेस्क। 20-20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है जिसको फटाफट क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। यह 20-20 ओवरों का खेल काफी रोमांचक होता है।
20-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 13 मैचों को पुरे 10 विकेटों से जीता जा चुका है, ऐसा पहली मर्तबा दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था जब 2 फ़रवरी 2007 को मैच हुआ था जिसमें पाकिस्तान के 129 रनों का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 51 गेंदें शेष रहते 10 विकेटों से मैच जीता।
इनके अलावा 12 बार और मैच पूरे 10-10 विकेटों से जीते है जिसमें विजेताओं की सूची में इंग्लैंड तीन बार, केन्या टीम दो बार, आयरलैंड दो बार, दक्षिण अफ्रीका दो बार और न्यूजीलैंड दो बार 10-10 विकेटों से जीत चूका है। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार 10-10 विकेटों से जीत कर रिकॉर्ड की सूची में अपना नाम कायम रखा है। जबकि अब तक बीस बार मुकाबले 9 विकेटों से जीत चुके है।