आने वाला है 2000 का नोट, गांधी नहीं होंगे

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 2 हजार रुपए का नोट जारी करने वाली है। अब तब बाजार में सर्वाधिक 1 हजार रुपए तक के नोट ही मौजूद थे। इस नोट की छपाई काफी पहले ही शुरू हो चुकी है। अब बस इसे बाजार में उतारा जाना बाकी है।

इस बीच सोशल मीडिया में कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। दावा है कि यह तस्‍वीरें आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले 2 हजार रुपए के नोट की हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की जो तस्‍वीरें सोशल मीडिया में नजर आ रही हैं वो नए 2 हजार रुपए के नोट की ही हैं। गौरतलब है कि आरबीआई इससे पहले 10,000 का नोट जारी कर चुकी है।

मीडिया में वायरल हो रही 2 हजार के नोट की यह तस्‍वीर देखकर पता लगता है कि यह हजार रुपए के नोट से थोड़ा लंबा होगा साथ ही पर्पल और व्‍हाइट कलर के रंग में है। साथ ही इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है वहीं नीचे नंबर्स डले हैं। इसके अलावा इसकी एक तरफ नीचे की और स्‍वच्‍छ भारत अभियान का लोगो भी लगा है।
( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!