जोबट/सोनू साल्वी। बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से 2000 रुपये का नोट निकलना चालू। जोबट की एटीएम मशीन को कनफिगर कर बैंक द्वारा 2000 के नोट एटीएम में डाले गए। नई करेंसी का पहला ट्रांजेक्शन मैनेजर के द्वारा किया गया जिसके बाद 2000 का नए नोट लेने के लिए एटीएम के बाहर लाईन लग गई।
2000 के नोट आने से कुछ लोगो के चेहरे पर ख़ुशी हैं वही दुःख भी नजर आ रहा हैं क्योकि 2000 का तोड़ अभी तक नही आया हैं। जब मैनजर मोहमद शकील से पूछा गया तो 500 के नोट 2 से 3 दिन में एटीएम में डाल दिए जाएंगे वर्तमान में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास एटीएम में 2000 रूपये की नई करेंसी शुरू हुई हैं।
वही स्टेट बैंक के दूसरे एटीएम कृष्ण मंदिर के पास में नई करेंसी 3 से 4 दिन में डाल दी जायेगी व् बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में भी नई करेंसी आने में 3 से 4 दिन का समय लगेगा। एटीएम मशीन में कस्टडीन रवि महाजन द्वारा नये नोट काम किया गया।