मारुति सुजूकी ने वैगन आर का फेलिसिटी एडिशन लॉन्च किया है। भारत में सबसे फेवरेट हैचबैक में से एक इस वैगन आर की एक्स शोरूम प्राइज (दिल्ली) 4.40 लाख से 5.37 लाख रुपए रखी गई है। मारुति ने इस एडिशन में दो मॉडल लॉन्च किए हैं, LXi और VXi AMT (O)।
कम कीमत में अच्छा माइलेज देगी कार...
मारुति ने नई वैगन आर में 1 लीटर K10B पेट्रोल इंजन लगाया है। कार का इंजन 6200rpm पर 67.04bhp पावर जनरेट करता है वहीं 3500rpm पर यह इंजन 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। कार किफायती होने के साथ ही फ्यूल एफिशिएंट भी है, यह कार 20.51kmpl माइलेज देती है। इस कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, कार में डबल डिन ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, रेयर स्पॉइलर और बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं।