भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पुलिस ने एक ही परिचय-पत्र पर बैंक से बार-बार पुराने नोट बदल रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों रुपयों के लालच में व्यापारियों के कालेधन को 'सफेद' करने की कोशिशों में जुटे थे.
कोतवाली पुलिस के अनुसार, सेंट्रल बैंक के अफसरों ने दो युवकों के कई बार नोट बदलने के लिए पहुंचने की सूचना दी थी. इस आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे दस्तावेजों की जांच की तो आरोपों की तस्दीक हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार, युवाओं के माध्यम से शहर के कुछ व्यापारी अपने पुराने नोट को बदलने की कवायद में जुटे हैं. बैंक जाकर अपने परिचय पत्र से पुराने नोट देकर नए नोट लाने के एवज में युवाओं को एक तयशुदा राशि दी जा रही है.
पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. दोनों से मिली जानकारी को आयकर विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों से शेयर किया जाएगा, जिसके बाद कालेधन को इस तरह सफेद करने की जुगाड़ में लगे व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)