लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एसपी और एसओ पीएस किशनपुर को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के फतेहपुर में पुराने नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर लाइन में खड़े लोगों पर पुलिस की ओर से की गयी लाठीचार्ज के बाद आज दोनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया.
जिसके बाद फतेहपुर के एसपी और एसओ पीएस किशनपुर को निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि सोमवार को फतेहपुर में पुराने नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.
भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी थी. बाद में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी.