डीबी सिटी इंदौर में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, 2 दिन बाद हुआ खुलासा

इंदौर। हाई सिक्योर्ड केंपस Apollo DB CITY INDORE में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या हो गई। हत्यारे कब आए, कब चले गए किसी को पता भी नहीं चला। खुलासा तो तब हुआ जब 2 दिन से लगातार फ्लैट का दरवाजा बंद दिखा और पड़ौसियों ने पुलिस को बुलाया। 

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के डीबी सिटी में फ्लैट नंबर 205 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति श्री चंद और उनकी पत्नी शांती मित्तल शनिवार से दिखाई नहीं दिए थे। उनके फ्लैट का दरवाजा भी कल सुबह से ही बंद था। अनहोनी की आशंका होने पर आसपास के लोगों ने लसूडिया थाने को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को खोला गया।

अंदर जाने पर पुलिस को बुजुर्ग दंपति के शव पड़े मिले, जिसके बाद थाने को सूचित किया गया। पुलिस की मानें तो पति-पत्नी की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। तीनों ही अलग-अलग शहरों में रहती हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में परिवार को सूचित कर दिया है।

( आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!